Rajasthan Jan Aadhaar Card Yojana

By Dinesh Sharma

Updated on:

Rajasthan Jan Aadhaar Card Yojana

Rajasthan Jan Aadhaar Card Yojana : राजस्थान जन आधार कार्ड योजना राजस्थान सरकार के माध्यम से नागरिकों के जीवन को सुलभ बनाने के लिए संचालित की जा रही है | पूर्व में इस योजना का नाम “भामाशाह कार्ड योजना” था | इस योजना का उद्देश्य प्रत्येक नागरिक का एक डेटाबेस तैयार करना है जिसके माध्यम से प्रत्येक व्यक्ति को योजना का लाभ सीधे ही प्राप्त हो सके, साथ ही जन आधार कार्ड योजना से अंनेक की प्रकार की अन्य योजनाओं को जोड़ा गया है जैसे जाति प्रमाण पत्र, मूल निवास प्रमाण पत्र, जन्म प्रमाण पत्र, पालनहार योजना, कन्यादान योजना, कृषि सम्बन्धित अनेक योजनाये, खाद्य सुरक्षा योजना आदि |

यह जन आधार कार्ड विभिन्न प्रकार की योजनाओं का लाभ उठाने के लिए भी एक महत्वपूर्ण दस्तावेज के रूप में उपयोग किया जाता है। इस लेख के माध्यम से आपको Rajasthan Jan Aadhaar Card Panjikaran से संबंधित संपूर्ण जानकारी प्रदान की जाएगी।

Rajasthan Jan Aadhaar Card Yojana information

राजस्थान जन आधार कार्ड को राजस्थान सरकार के माध्यम से राजस्थान राज्य में रहने वाले सभी युवाओं के लिए इस कार्ड की शुरुआत की गई है। इस कार्ड के माध्यम से राजस्थान राज्य के प्रत्येक नागरिकों का डेटाबेस तैयार किया जाएगा। राजस्थान जन आधार कार्ड एक प्रकार का सरकारी दस्तावेज है। जो की राजस्थान जन आधार कार्ड पहचान पत्र के रूप में इस्तेमाल किया जा सकता है। जिसके माध्यम से आधार कार्ड लांच करने की घोषणा सरकार के माध्यम से 18 दिसंबर 2019 को की गई थी।

See also  RTE Rajasthan Admission 2024 : राजस्थान आरटीई स्कूल एडमिशन फॉर्म 2024 के लिए नोटिफिकेशन जारी, आवेदन शुरू

Jan Aadhaar Card को परिवार एवं सदस्यों की पहचान तथा पता दस्तावेज के रूप में भी इस्तेमाल किया जा सकता है। इस कार्ड में 10 अंकीय पहचान संख्या होगी। राजस्थान जन आधार कार्ड से सरकारी योजनाओं का लाभ भी उठाया जा सकता है।

Overview of the scheme

Name of the Scheme Rajasthan Jan Aadhaar Card Yojana
Start Date 18 दिसंबर 2019
Benefit राज्य के परिवारों की जन-सांखियकीय एवं सामाजिक-आर्थिक सूचनाओं का
डेटाबेस तैयार कर प्रत्येक परिवार को एक नंबर, एक कार्ड, एक पहचान प्रदान किया जाना है।
Operation of the scheme Govt of Rajasthan
Beneficiary Citizens of the State
Official Website janaadhaar.rajasthan.gov.in

Rajasthan Jan Aadhaar Card Yojana का उद्देश्य

  • राजस्थान जन आधार कार्ड का मुख्य उद्देश्य राजस्थान राज्य में रहने वाले सभी नागरिकों को राजस्थान में संचालित योजनाओ और सेवाओ के सीधे ही नागरिको तक पहुचना है |
  • राजस्थान सरकार द्वारा दी जाने वाली जन कल्याणकारी योजना के लाभ के लिए परिवार एवं परिवार के सदस्यों की पात्रता सुनिश्चित करना |
  • महिला सशक्तिकरण एवं वित्तीय समावेशन को बढ़ावा देना |
  • पात्र लाभार्थियों को नगद लाभ सीधे ही उनके बैंक खातों में जन आधार के माध्यम से स्थानांतरित करवाना |
  • जन आधार के माध्यम से फर्जी लाभार्थी को लाभ लेने एवं लाभ के दौरान की संभावना को रोकना |

Benefits of Rajasthan Jan Aadhaar Card

इस जनाधार कार्ड के ज़रिये राजस्थान के लोगो को काफी लाभ प्राप्त होंगे जो हमने नीचे दिए हुए है इनकी  सूची को विस्तार पूर्वक पढ़े |

  • इस योजना के ज़रिये सरकार और राज्य के नागरिको के बीच पारदर्शिता आएगी |
  • इस योजना के आरम्भ होने से राज्य में भ्रष्टाचार को कम किया जा सकेगा |
  • जन आधार कार्ड योजना की सहायता से सही लाभार्थी का चयन आसान हो जाएगा |
  • राज्य के 18 या उससे अधिक आयु के लोग इस योजना का लाभ उठा सकते है |
  • परिवार के सदस्यों के सही पहचान की स्थापना हो पाएगी।
  • इस जन आधार कार्ड के माध्यम से परिवार का प्रमाण पत्र के तौर पर भी इस्तेमाल कर सकते हैं।
  • इस कार्ड के माध्यम से सामाजिक सुरक्षा पेंशन छात्रवृत्ति योजना और मनरेगा का भुगतान भी आसानी से कर सकते हैं।
See also  PM Surya Ghar Muft Bijli Yojana- Online Apply

Important documents of Rajasthan Jan Aadhaar Card

  • आधार कार्ड
  • आय प्रमाण पत्र
  • जाति प्रमाण पत्र
  • निवास प्रमाण पत्र
  • मोबाइल नंबर
  • ईमेल आईडी
  • पासपोर्ट साइज़ फोटो
  • बैंक खाता पासबुक
  • पहचान पत्र
  • विवाह प्रमाण पत्र
  • राशन कार्ड

Services covered under Rajasthan Jan Aadhar Card Scheme

  • Death and birth registration
  • Student registration on Shala Darpan portal
  • Single sign on
  • Revenu Depatment Application
  • E-mitra Services

Jan Aadhar Card Eligibility

  • आवेदक राजस्थान का स्थायी निवासी होना चाहिए |
  • परिवार द्वारा निर्धारित 18 वर्ष या उससे अधिक आयु की महिला को मुखिया बनाया जाता है।
  • यदि परिवार में 18 वर्ष या उससे अधिक आयु की महिला नहीं है तो 21 वर्ष या उससे अधिक आयु का पुरुष मुखिया हो सकता है।
  • जन आधार कार्ड योजना का लाभ लेने के लिए आवेदक परिवार के पास आवश्यक दस्तावेज होने जरुरी है |

How to register online for ?

अगर आप सभी Candidate Rajasthan Jan Aadhaar Card  के अंतर्गत ऑनलाइन आवेदन करना चाहते हैं। तो नीचे दिए गए प्रक्रिया के माध्यम से ऑनलाइन पंजीकरण कर सकते हैं-

  • जन आधार कार्ड योजना में नागरिक अपने स्तर पर भी योजना की ओफिसियल वेबसाइट से आवेदन कर सकता है या फिर ई मित्र के माध्यम से आवेदन कर सकता है |
  • सबसे पहले आपको राजस्थान जन आधार कार्ड योजना के official website – Jan Aadhar Card पर जाना होगा।

Rajasthan Jan Aadhar Card

  • इस होम पेज पर आपको Jan Adhaar Enrollment का ऑप्शन दिखाई देगा इस विकल्प पर क्लिक करे |
  • आपके सामने आगे का पेज खुल जायेगा इस पेज पर आपको Citizen Registration का ऑप्शन दिखाई देगा इस ऑप्शन पर क्लिक करे |
See also  PM Awas Yojana 2024 Online Apply, पीएम आवास योजना के लिए नए फॉर्म शुरू

Rajasthan Jan Aadhaar Card Yojana

  • इस ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद आपके सामने Application Formखुल जायेगा |
  • अब फॉर्म में पूछी गयी सभी जानकारी जैसे नाम ,आधार नंबर ,मोबाइल नंबर ,लिंग और जन्मतिथि आदि भरनी होगी |
  • सभी जानकारी भरने के बाद आपको Submitके बटन पर क्लिक करना होगा |
  • इसके बाद उम्मीदवार नामांकन फॉर्म को खोलने के लिए नागरिक नामांकन पर क्लिक करना होगा |
  • इसके बाद आपके सामने आगे का पेज खुल जायेगा | इस पेज पर आपको रजिस्ट्रेशन नंबर  दर्ज करना होगा |
  • इसके बाद आपका रजिस्ट्रेशन पूरा हो जायेगा |

Getting Jan-Aadhaar Number through sending SMS

एसएमएस कार्यक्षमता का उपयोग करके निवासी अपना जन आधार नंबर प्राप्त कर सकते हैं। जन आधार नंबर को A जन-आधार नामांकन आईडी ’या’ आधार संख्या ’या number मोबाइल नंबर’ का उपयोग करके पहले से ही पारिवारिक प्रोफ़ाइल में पंजीकृत किया जा सकता है।

निवासियों को मोबाइल नंबर पर एसएमएस भेजना होगा: 7065051222 नीचे दिए गए किसी भी प्रारूप में –

  • First JAN <space> JID <space> <15 अक्षर जन आधार नामांकन आईडी>
  • Second JAN <space> JID <space> <12 अंकों का UID नंबर>
  • Third JAN <space> JID <space> <10 अंकों का मोबाइल नंबर>

Contact Information

  • राजस्थान जन आधार अथॉरिटी हेल्पलाइन नंबर :-
    • 0141-2921336
    • 0141-2850287
  • राजस्थान जन आधार अथॉरिटी हेल्पडेस्क ईमेल :-
    • Janaadhaar.des@rajasthan.gov.in
    • helpdesk.janaadhaar@rajasthan.gov.in
  • राजस्थान जन आधार अथॉरिटी पता:-
    आईटी बिल्डिंग, योजना भवन
    परिसर, तिलक मार्ग, सी-स्कीम,
    जयपुर, राजस्थान भारत – 302005

Rajasthan Jan Aadhar Card Scheme Important links

Citizen Registration apply online Click Here
Citizen Forgot Registration Click Here
Acknowledgement Receipt Print Click Here
Know your Janaadhar Id Information Click Here
AADHAAR STATUS IN JAN-AADHAAR Click Here
FAQs related to Jan Aadhaar Click Here
Jan adhar Yojna Guidelines Click Here
Jan Aadhar card Yojana Form Clich Here
Income 4 Page New Clich Here

मुझे उम्मीद है कि आप सभी लोगों को हमारा यह आर्टिकल जरूरी पसंद आया होगा। यदि आपको हमारा आर्टिकल पसंद आता है तो अपने दोस्तों के साथ शेयर करना ना भूले और आर्टिकल पढ़ने के लिए धन्यवाद।

blank

Dinesh Sharma

My name is Dinesh Sharma, I am a resident of Bundi, Rajasthan. I run eMitra and CSC center in Taleda, Bundi, Rajasthan. The purpose of starting this blog is to help citizens, students and eMitra operators.

Related Post

RTE Rajasthan Admission 2024 : राजस्थान आरटीई स्कूल एडमिशन फॉर्म 2024 के लिए नोटिफिकेशन जारी, आवेदन शुरू

RTE Rajasthan Admission form 2024 : राजस्थान आरटीई स्कूल एडमिशन फॉर्म के लिए नोटिफिकेशन जारी, आवेदन शुरू: राजस्थान आरटीई स्कूल एडमिशन फॉर्म 2024 के लिए नोटिफिकेशन जारी कर ...

PM Surya Ghar Muft Bijli Yojana- Online Apply

PM Surya Ghar Muft Bijli Yojana: भारत सरकार द्वारा विभिन्न समय पर अलग – अलग प्रकार की योजनाये जारी की जा रही है। भारत सरकार अपने देशवासियों के ...

Mukhyamantri Ayushman Durghatna Bima Yojana(MCDBY)

Mukhyamantri Ayushman Durghatna Bima Yojana : राजस्थान राज्य में राजस्थान सरकार द्वारा जनता के हित में अनेक प्रकार की योजनाएं संचालित करती है। उन्हें योजनाओं में स्वास्थ्य योजना ...

PM Awas Yojana 2024 Online Apply, पीएम आवास योजना के लिए नए फॉर्म शुरू

PM Awas Yojana 2024 Online Apply : इस योजना के तहत नागरिको के लिए पक्के मकान की सुविधा प्रदान करवाएं जाने का कार्य चल रहा है। जिसके तहत शुरुआती ...

Leave a Comment