Rajasthan SI Recruitment 2025 | राजस्थान एसआई भर्ती 2025 नोटिफिकेशन

By Dinesh Sharma

Updated On:

Rajasthan Sub Inspector Vacancy 2025

Rajasthan SI Recruitment 2025 : राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) ने सब इंस्पेक्टर और प्लाटून कमांडर के 1015 पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। अगर आप लंबे समय से Rajasthan Sub Inspector Recruitment 2025 का इंतजार कर रहे थे तो आपके लिए यह सुनहरा अवसर है। Rajasthan Sub Inspector Vacancy 2025 भर्ती में पदों का विवरण, पात्रता , चयन प्रक्रिया से सबंधित समस्त जानकारी विभाग की ऑफिसियल वेबसाइट और हमारे इस लेख में निचे दी हुई है |

ऑनलाइन आवेदन की शुरुआत 10 अगस्त 2025 से होगी और अंतिम तिथि 08 सितम्बर 2025 तय की गई है।

Rajasthan Sub Inspector Vacancy 2025 Highlights

Event Details
भर्ती का नाम Rajasthan Sub Inspector Vacancy 2025
कुल पद 1015
पद का नाम Sub Inspector / Platoon Commander
आवेदन शुरू 10/08/2025
आवेदन की अंतिम तिथि 08/09/2025
परीक्षा तिथि जल्द घोषित होगी
आधिकारिक वेबसाइट rpsc.rajasthan.gov.in
इस लेख में आप RPSC Sub Inspector Vacancy 2025 , Sub Inspector Recruitment 2025 , Sub Inspector Recruitment 2025 details , Sub Inspector Application Form 2025 , How to Apply Sub Inspector Form , Sub Inspector Vacancy Age Limit , Sub Inspector Vacancy Full Details , Sub Inspector vacancy Last Date , Sub Inspector notification से सबंधित समस्त सूचनाये प्राप्त करेंगे |

राजस्थान सब इंस्पेक्टर भर्ती 2025 – महत्वपूर्ण तिथियां

  • आवेदन प्रारंभ – 10 अगस्त 2025

  • आवेदन की अंतिम तिथि – 08 सितम्बर 2025

  • एडमिट कार्ड – परीक्षा से 7 दिन पूर्व

  • परीक्षा तिथि – वर्ष 2025 के अंत तक

Rajasthan SI Recruitment 2025 Age Limit

Rajasthan Sub Inspector Vacancy 2025 हेतु न्यूनतम आयु सीमा तथा अधिकतम आयु सीमा निर्धारित की गई है | राज्य सरकार / केंद्र सरकार के नियमों के अनुसार विभिन्न वर्गों को आयु में छूट का प्रावधान अलग से रहेगा

See also  RBI Grade B Bharti 2024 Apply Online
पोस्ट नाम न्यूनतम आयु अधिकतम आयु
Rajasthan Sub Inspector 2025 20 वर्ष 25 वर्ष

➡ सरकारी नियमों के अनुसार आरक्षित वर्गों को आयु सीमा में छूट दी जाएगी।

Rajasthan SI Vacancy 2025 Qualification

पोस्ट नाम न्यूनतम योग्यता
Sub Inspector / Platoon Commander Graduation पास

Raj SI Recruitment 2025 Application Fees

Rajasthan Public Service Commission की इस Sub Inspector भर्ती में आवेदन शुल्क अलग अलग केटेगरी के लिए अलग अलग रखा गया है जिसकी सूचना निम्न प्रकार से तथा विज्ञापन में दी हुई है अभ्यर्थी इसका पूर्ण रूप से अध्ययन कर लेवें l जिन्होंने ओटीआर करवा रखा है उनके आवेदन की फीस नहीं लगेगी |

कैटेगरी फीस
General Candidates ₹600/-
OBC / EWS / SC / ST / PwBD ₹400/-
Emitra / CSC / Cyber Café Charges अतिरिक्त

Rajasthan SI Recruitment 2025 – Vacancy Details

पद का नाम पदों की संख्या
Sub Inspector (AP) 896
Sub Inspector (AP) Sahariya 4
Sub Inspector (AP) TSP 25
Sub Inspector (IB) 26
Platoon Commander (RAC) 64
कुल पद 1015

How to Apply Sub Inspector Recruitment 2025 Application Form

  • सबसे पहले RPSC की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं – sso.rajasthan.gov.in

  • SSO ID से Login करें या नया रजिस्ट्रेशन करें।

  • Sub Inspector Recruitment 2025 Application Form चुनें।

  • सभी जरूरी जानकारी भरें और आवश्यक डॉक्यूमेंट अपलोड करें।

  • फीस का भुगतान करें और फॉर्म सबमिट कर दें।

  • आवेदन पत्र का प्रिंट निकाल लें।

Sub Inspector Vacancy 2025 Important Link

Sub Inspector भर्ती 2025 हेतु मुख्य लिंक निम्न प्रकार से है जिनके उपयोग से आवेदक समस्त जानकारी प्राप्त कर सकता है तथा अपना ऑनलाइन आवेदन कर सकता है –

Event Date
Full Notification Click Here
Sub Inspector Application Form new Apply Online
Official Website Click Here
👉 हमारी वेबसाइट विजिट करें
See also  RPSC RAS Recruitment 2024 Latest Update

Rajasthan Sub Inspector Recruitment 2025 – FAQs

Q1. राजस्थान सब इंस्पेक्टर भर्ती 2025 में कुल कितने पद हैं ?
👉 इस भर्ती में कुल 1015 पद निकाले गए हैं।

Q2. Rajasthan SI Vacancy 2025 के आवेदन कब शुरू होंगे ?
👉 आवेदन 10 अगस्त 2025 से शुरू होकर 08 सितम्बर 2025 तक चलेंगे।

Q3. आवेदन कहाँ से करना होगा ?
👉 आवेदन rpsc.rajasthan.gov.in / sso.rajasthan.gov.in से किए जा सकते हैं।

Q4. Rajasthan Sub Inspector Exam Date 2025 कब होगी ?
👉 परीक्षा तिथि जल्द ही आयोग द्वारा जारी कर दी जाएगी।

Q5. एडमिट कार्ड कब आएंगे ?
👉 परीक्षा से 7 दिन पहले RPSC वेबसाइट पर एडमिट कार्ड जारी होंगे।

👉 दोस्तों, अगर आपको हमारी यह पोस्ट पसंद आई हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें।
नवीनतम सरकारी नौकरियों, प्रवेश पत्र और रिजल्ट अपडेट्स के लिए विजिट करें 👉 dineshcomputers.in

Dinesh Sharma

My name is Dinesh Sharma, I am a resident of Bundi, Rajasthan. I run eMitra and CSC center in Taleda, Bundi, Rajasthan. The purpose of starting this blog is to help citizens, students and eMitra operators.