Rajasthan Ration Card Correction : How to apply

By Dinesh Sharma

Updated on:

Rajasthan Ration Card Correction

Rajasthan Ration Card Correction How to apply : राजस्थान में राशन कार्ड एक महत्वपूर्ण सरकारी दस्तावेज है राशन कार्ड में अनेक कारणों से इसे अपडेट करने की आवश्यकता पड़ती है | अगर आप राजस्थान में राशन कार्ड संशोधन हेतु आनलाइन करवाना आवेदन चाहते हैं | तो दोस्तों आज के इस आर्टिकल में हम आपको ration card sanshodhan form कैसे डाउनलोड करना है, ऑनलाइन आवेदन, उसमे लगने वाले दस्तावेजो के बारे में विस्तार से बताया है |

अनेक कारणों के कारण राजस्थान में रहने वाले नागरिकों को राशन कार्ड में संशोधन करने की आवश्यकता पड़ती है जिसे नया नाम, जोड़ना नाम सही करना, पता सही करना, दुकान का नाम संशोधन करने के लिए, मुखिया परिवर्तन करने के लिए, किसी सदस्य का नाम हटाने के लिए या फोटो अथवा सिग्नेचर बदलने आदि | फार्म का लिंक इस आर्टिकल में दिया गया है वहां से इसे डाउनलोड करके आप ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं आवेदन की प्रक्रिया नीचे स्टेप बाय स्टेप बताई गई है |

RajasthanRation Card Correction : Overview

फार्म का नाम Ration Card Correction Form
फार्म का प्रकार ऑफलाइन मोड़
फार्म आवेदन का प्रकार ऑनलाइन मोड़
विभाग का नाम खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग राजस्थान
लाभार्थी राजस्थान के नागरिक
राज्य का नाम राजस्थान
आधिकारिक वेबसाइट https://food.rajasthan.gov.in/

 

Ration Card Correction Required :

दोस्तों जैसा कि आपको पता है राशन कार्ड एक महत्वपूर्ण सरकारी दस्तावेज है और राशन कार्ड से अनेक सरकारी योजनाओं का लाभ मिलता है जैसे खाद्य सुरक्षा योजना, जन आधार कार्ड योजना, पालनहार योजना, और अन्य कई ऐसी महत्वपूर्ण योजना है | जिनका लाभ राशन कार्ड के द्वारा दिया जाता है इसलिए राशन कार्ड में कई बार हमें किसी सदस्य का नाम संशोधन करना या किसी सदस्य का नाम हटाना, कार्ड के मुखिया में परिवर्तन, राशन की दुकान का नाम संशोधन करने के लिए हमें राशन कार्ड संशोधन की जरूरत पड़ती है |

See also  CSC IIBF BC CERTIFICATE 2024, Apply Online 2024, CSC IIBF Certificate Download, IIBF Exam Certificate Kaise Download Kare 2024

Important Documents Required for Ration Card Update

राशन कार्ड में किसी भी प्रकार का संशोधन करने के लिए आपको निम्नलिखित दस्तावेजों की आवश्यकता होती है :-

  • राशन कार्ड करेक्शन फॉर्म (PDF Form)
  • मुखिया का पासपोर्ट साइज फोटो और आधार कार्ड
  • अगर नाम हटाना हो तो शपथ पत्र(PDF File), मृत्यु प्रमाण पत्र(यदि हो तो) आधार कार्ड, विवाह प्रमाण पत्र आदि
  • जिस सदस्य का नाम संशोधन करना है उसका आधार कार्ड और शपथ पत्र, यदि आवश्यक हो तो नाम से जुड़े हुए अन्य दस्तावेज
  • बच्चे का नाम जोड़ने के लिए आधार कार्ड, जन्म प्रमाण पत्र आदि
  • महिला का नाम जोड़ने के लिए आधार कार्ड, विवाह प्रमाण पत्र, एनओसी
  • पता सही करने के लिए शपथ पत्र, जनाधार कार्ड, पहचान पत्र, आधार कार्ड आदि (आवश्यकतानुसार) |

Rajasthan Ration Card Correction How to apply ?

  • राशन कार्ड में संशोधन करने के लिए आवेदक को सबसे पहले Ration Card Correction Form Pdf download करना होगा
  • उसके बाद उस फॉर्म को ऊपर बताए गए दस्तावेज अनुसार भरना है
  • फॉर्म को भरने के बाद सभी दस्तावेजों को उस फॉर्म के साथ लगा देना है
  • उसके बाद अपने नजदीकी ईमित्र सेंटर पर जाकर ऑनलाइन आवेदन फॉर्म जमा करवा सकते हैं
  • ई मित्र किओस्क द्वारा आपके आवेदन को ऑनलाइन कर दिया जाएगा और आवेदन की रसीद आपको दे दी जाएगी
  • उस रसीद की सहायता से आप अपने आवेदन की स्थिति चेक कर सकते हैं
  • जैसे ही आपका आवेदन अप्रूव हो जाता है तब आप अपने राशन कार्ड की प्रिंट निकलवा सकते हैं |

Ration Card Correction Status Rajasthan

दोस्तों ऑनलाइन आवेदन होने के बाद आप अपने आवेदन का स्टेटस चेक करने की प्रक्रिया नीचे बताई गई है :-

  • राशन कार्ड संशोधन का ऑनलाइन स्टेटस चेक करने के लिए आवेदक को सबसे पहले विभाग के आधिकारिक वेबसाइट https://food.rajasthan.gov.in/ पर जाना होगा
See also  Rajasthan Police Department offline Forms

Rajasthan Ration Card Correction How to apply

 

  • इसके बाद आपको महत्वपूर्ण जन उपयोगी सूचना में राशन कार्ड पर क्लिक करना है |
  • इस पर क्लिक करने के बाद उसमें अंतिम ऑप्शन राशन कार्ड एप्लीकेशन स्टेटस पर क्लिक करना है |

Rajasthan Ration Card Correction How to apply

  • उसके बाद आपके सामने राशन कार्ड नंबर या फॉर्म नंबर डालने का ऑप्शन दिखाई देगा |
  • आप राशन कार्ड नंबर या फॉर्म नंबर की सहायता से अपने आवेदन की स्थिति चेक कर सकते हैं |
  • यदि आपका आवेदन रेडी टू प्रिंट बताता है तो आप ई मित्र पर जाकर अपना राशन कार्ड प्रिंट करवा सकते हैं |

Rajasthan Ration Card Correction FAQ :

Q. राशन कार्ड में संशोधन कैसे करे ?

ANS राशन कार्ड में सुधार करने के लिए आपको सबसे पहले राशन कार्ड करेक्शन फॉर्म डाउनलोड करना होगा और उसे पर कर अपना नजदीकी ईमित्र केंद्र पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं |

Q. राशन कार्ड करेक्शन फॉर्म कैसे डाउनलोड करें ?

ANS राशन कार्ड करेक्शन फॉर्म का डाउनलोड लिंक इस आर्टिकल में दिया गया है वहां से इसे डाउनलोड कर सकते है |

Q. राशन कार्ड की आधिकारिक वेबसाइट कोनसी है?

ANS राशन कार्ड की आधिकारिक वेबसाइट – https://food.rajasthan.gov.in/

Q. राशन कार्ड में नाम जुडवाने, हटवाने हेतु शपथ पत्र  कोनसा लगता है?

ANS राशन कार्ड में नाम जुडवाने, हटवाने हेतु शपथ पत्र का लिंक इस आर्टिकल में दिया गया है |

blank

Dinesh Sharma

My name is Dinesh Sharma, I am a resident of Bundi, Rajasthan. I run eMitra and CSC center in Taleda, Bundi, Rajasthan. The purpose of starting this blog is to help citizens, students and eMitra operators.

Related Post

Emitra Training Course Offline Form

Emitra Training Course Offline Form : राजस्थान में रहने वाले सभी नागरिकों को कभी ना कभी किसी ने किसी प्रमाण पत्र की आवश्यकता जरूर होती है जैसे मूलनिवासी ...

Pan Card offline Forms

Pan Card Service के अंतर्गत विभिन्न सेवाओं के लिए कई तरह के फॉर्म आते है। आयकर विभाग के अंतर्गत विभिन्न प्रकार की सेवाएं आती है जिनका आवेदन ई ...

Labor Department Offline Forms

Labor Department के अंतर्गत विभिन्न सेवाओं के लिए कई तरह के फॉर्म आते है। श्रम विभाग के अंतर्गत विभिन्न प्रकार हिताधिकारी की योजनाये आती है जिनका आवेदन ई मित्र ...

Rajasthan Police Department offline Forms

RAJASTHAN POLICE DEPARTMENT के अंतर्गत विभिन्न सेवाओं के लिए कई तरह के फॉर्म आते है। राजस्थान पुलिस विभाग के अंतर्गत विभिन्न प्रकार की सेवाएं आती है जिनका आवेदन ...

Leave a Comment