PTET 2025 Application Form, पात्रता, परीक्षा तिथि और अन्य जानकारी

By Dinesh Sharma

Updated On:

PTET 2025 Application Form

PTET 2025 Application Form, PTET VMOU 2025, PTET 2025, PTET , PTET 2025 Online Form, Rajasthan PTET 2025 Official Website, Ptetraj2025, Rajasthan PTET 2025, Rajasthan PTET Exam Form, PTET 2025 Online, PTET Exam, PTET Admit Card, Rajasthan PTET 2025

PTET 2025 Application Form

 

PTET 2025 Application Form : वर्धमान महावीर ओपन यूनिवर्सिटी (VMOU), कोटा शैक्षणिक सत्र 2025-2026 में 2 वर्षीय बी.एड. और 4 वर्षीय इंटीग्रेटेड बीए./ बी.एससी., बी.एड. पाठ्यक्रम में प्रवेश के लिए प्री टीचर एजुकेशन टेस्ट (PTET) 2025 के लिए ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित करता है। सभी पात्र और इच्छुक पुरुष और महिला उम्मीदवार PTET 2025 के लिए 05 मार्च 2025 से आवेदन की अंतिम तिथि 07 अप्रैल 2025 तक राजस्थान PTET की आधिकारिक वेबसाइट ptetvmoukota2025.in पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

VMOU PTET 2025 क्या है ?

VMOU PTET 2025 (Pre Teacher Education Test) एक प्रवेश परीक्षा है जो वर्धमान महावीर ओपन यूनिवर्सिटी (VMOU) द्वारा आयोजित की जाती है। इस परीक्षा के माध्यम से अभ्यर्थियों को 2 वर्षीय बी.एड. एवं 4 वर्षीय बी.ए. बी.एड./बी.एससी. बी.एड. पाठ्यक्रम में प्रवेश दिया जाता है। VMOU PTET 2025 में बड़ी संख्या में छात्र भाग लेते हैं।

Event Overview
Exam Name PTET Exam 2025
Concerned University Vardhaman Mahavir Open University Kota
Location Rajasthan
Total Seats
Application Mode Online
Mode of Examination Offline
Official Website www.vmou.ac.in

Important Dates

राजस्थान पीटीईटी परीक्षा 2025 का आयोजन 15 जून 2025 को किया जाएगा| परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन फॉर्म 05 मार्च 2025 से शुरू हो चुके है जिसमे आवेदन करने की अंतिम तिथि 07 अप्रैल 2025 रखी गई है|

इवेंट तिथि
पीटीईटी आधिकारिक नोटिफिकेशन 04 मार्च 2025
पीटीईटी फॉर्म शुरू 05 मार्च 2025
पीटीईटी फीस जमा करने की अंतिम तिथि 07 अप्रैल 2025
पीटीईटी 2025 फॉर्म भरने की अंतिम तिथि 07 अप्रैल 2025
आवेदन में सुधार करने की तिथि मई प्रथम सप्ताह (संभावित)
पीटीईटी 2025 एडमिट कार्ड 08 जून 2025 (संभावित)
पीटीईटी 2025 परीक्षा तिथि 15 जून 2025
रिजल्ट अभी तक जारी नही

PTET 2025 Application Form  Fee

Paper Fees
PTET 2025 Application Form (B.Ed.) 500/-
PTET 2025 Application Form (B.A. B.Ed. / B.Sc. B.Ed.) 500/-

PTET 2025 App Form Eligibility Criteria

B.Ed. Course (Two Year Course) :

किसी भी राज्य विश्वविद्यालय या समकक्ष मान्यता प्राप्त किसी अन्य विश्वविद्यालय की स्नातक/स्नातकोत्तर डिग्री परीक्षा में कुल मिलाकर कम से कम 50% अंक प्राप्त करने वाले तथा बी.एड. में प्रवेश के लिए अन्य आवश्यकताओं को पूरा करने वाले अभ्यर्थी।

हालांकि, राजस्थान की अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, अन्य पिछड़ा वर्ग, एमबीसी के साथ-साथ शारीरिक रूप से विकलांग तथा विधवा या तलाकशुदा महिला अभ्यर्थी, जिनके स्नातक या स्नातकोत्तर डिग्री स्तर की परीक्षा में कुल मिलाकर कम से कम 45% अंक हों, वे प्रवेश के लिए आवेदन करने के पात्र होंगे।

B.A. B.Ed./ B.Sc. B.Ed. (4 Year Course) :

माध्यमिक शिक्षा बोर्ड, राजस्थान अजमेर या किसी अन्य मान्यता प्राप्त बोर्ड की सीनियर सेकेंडरी परीक्षा में कुल मिलाकर कम से कम 50% अंक प्राप्त करने वाले अभ्यर्थी (अभ्यर्थी द्वारा समकक्षता प्रमाण पत्र प्रस्तुत किया जाना चाहिए)

हालांकि, अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, अन्य पिछड़ा वर्ग, अति पिछड़ा वर्ग के साथ-साथ शारीरिक रूप से विकलांग और विधवा या तलाकशुदा महिला अभ्यर्थी, जिनके सीनियर सेकेंडरी परीक्षा में कुल मिलाकर कम से कम 45% अंक हों, वे प्रवेश के लिए आवेदन करने के पात्र होंगे।

PTET 2025 Application Form Age Limit

PTET 2025 Application Form हेतु न्यूनतम तथा अधिकतम आयु सीमा का निर्धारण किया गया है जिसकी संपूर्ण जानकारी नीचे दी हुई टेबल में देख सकते हैं l उम्र का निर्धारण वर्ष 2025 को आधार मानकर किया जाएगा | आयु सीमा में कुछ श्रेणीयों को छूट का प्रावधान भी है जिसकी संपूर्ण जानकारी हेतु नोटिफिकेशन का आवश्यक रूप से अध्ययन कर लेंवें |

Event Age Limit
Minimum Age Limit 21 Year
Maximum Age Limit No limit

PTET 2025 Application Form के लिए क्या दस्तावेज चाहिए

PTET 2025 ( B.Ed. / B.A. B.Ed. / B.Sc. B.Ed. ) का आवेदन करने के लिए अभ्यर्थी को निम्न दस्तावेजों की आवश्यकता होती है

  • दसवीं की अंक तालिका
  • 12वीं की अंक तालिका या प्रवेश पत्र
  • Graduation Marksheet या प्रवेश पत्र
  • जाति प्रमाण पत्र
  • मूल निवास प्रमाण पत्र
  • बैंक कॉपी
  • एक फोटो
  • अंगूठे का निशान
  • मोबाइल नंबर तथा ईमेल आईडी

Rajasthan PTET 2025 Online Registration Process

VMOU PTET 2025 की आवेदन प्रक्रिया सरल और सुविधाजनक है। निम्नलिखित चरणों का पालन करें:

  1. ऑनलाइन पंजीकरण: VMOU की आधिकारिक वेबसाइट vmou.ac.in पर जाएं।
  2. पंजीकरण फॉर्म भरें: अपनी व्यक्तिगत जानकारी जैसे नाम, पिता का नाम, जन्मतिथि आदि दर्ज करें।
  3. दस्तावेज़ अपलोड करें: आवश्यक दस्तावेज़ स्कैन करके अपलोड करें।
  4. शुल्क भुगतान करें: ऑनलाइन माध्यम से शुल्क का भुगतान करें।
  5. फॉर्म सबमिट करें: आवेदन प्रक्रिया पूरी करने के बाद फॉर्म का प्रिंटआउट लेकर सुरक्षित रखें।

VMOU PTET 2025 के आवेदन में किसी प्रकार की त्रुटि न हो, इसके लिए अपने दस्तावेज़ सही तरीके से अपलोड करें।

PTET VMOU Kota 2025 Help Desk

Ptet VMOU Kota 2025 Apply Online Links

Apply Online Click Here To Apply
Applicant Login Click Here To Login
Download Guidelines Click Here For Guidelines
Download Notification Click Here For Notification
Official Website Click Here To Open Official Website

पीटीईटी 2025 के आवेदन 05 March 2025 से शुरू होंगे |

पीटीईटी 2025 के आवेदन की अंतिम तिथि 07 अप्रेल 2025 है |

पीटीईटी 2025 के आवेदन vmou kota की ऑफिसियल वेबसाइट vmou.ac.in पर दिए हुए PTET Exam 2025 लिंक के माध्यम से या ऊपर दिए गये लिंक के माध्यम से किया जा सकता है |

पीटीईटी 2025 application form Live on 05/03/2025

Dinesh Sharma

My name is Dinesh Sharma, I am a resident of Bundi, Rajasthan. I run eMitra and CSC center in Taleda, Bundi, Rajasthan. The purpose of starting this blog is to help citizens, students and eMitra operators.