Gopal Credit Card Yojana 2024 Apply Link, Documents List, Benefits, Official Website राजस्थान गोपाल क्रेडिट कार्ड योजना से मिलेगे 1 लाख रुपये :राजस्थान सरकार द्वारा एक नई गोपाल क्रेडिट कार्ड योजना शुरू की गई है | इस योजना के माध्यम से सरकार गौपालको को 1 लाख रुपये तक का लोन देगी जिसका कोई भी ब्याज नहीं देना होगा | अगर आप भी गोपाल क्रेडिट कार्ड योजना में आवेदन करना चाहते है पर पता नही है की इसका ऑनलाइन फॉर्म कैसे करे या फिर आप जानना चाहते है की Kisko Milege Gopal Credit Card Yojana Ka Labh और क्या इसके Benefit इसका Labh Kaise Milege सारी जानकारी आपको यहाँ बताएँगे |
इस योजना का मुख्य उदेश्य बिना ब्याज के किसानों को एक लाख रुपये तक की राशी देना है | सहकारिता राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) गौतम कुमार दक द्वारा इस योजना के पोर्टल की शुरुआत कर दी गई है | राजस्थान सरकार के गोपाल क्रेडिट कार्ड ऋण योजना के ऑफिसियल पोर्टल का लिंक निचे दिया गया है | गौतम कुमार दक ने बताया की यदि किसान इस ऋण का भुगतान एक वर्ष के अंदर कर देता है तो उसे किसी भी प्रकार का ब्याज नहीं देना होता है |
मुख्यमंत्री श्री भजन लाल शर्मा द्वारा गोपालक परिवारों के लिये किसान क्रेडिट कार्ड की तर्ज पर शुरु की गई गोपाल क्रेडिट कार्ड योजना की क्रियान्विति के लिये राज्यभर में अगले सप्ताह से एक पखवाड़े तक कैम्प लगेंगे। योजना में पात्र गोपालको को एक वर्ष की अवधि के लिये एक लाख रुपये तक का ब्याज मुक्त ऋण मिलेगा।
Gopal Credit Card Yojana Rajasthan 2024: Overview
योजना का नाम | Gopal Credit Card Yojana 2024, गोपाल क्रेडिट कार्ड योजना |
किसने शुरू की | राजस्थान सरकार ने |
योजना की शुरुआत | अगस्त 2024 |
लाभार्थी | राज्य के किसान |
योजना का उद्देश्य | राजस्थान के किसानों तथा पशुपालकों को क्रेडिट कार्ड के माध्यम से आर्थिक सहायता देना। |
ऋणराशी | लघु किसानों को 1 लाख रुपए तक का लोन दिया जाएगा |
स्टेटस | Active |
आवेदन का तरीका | ऑनलाइन (Online) |
Official Website | https://sso.rajasthan.gov.in/signin |
गोपाल क्रेडिट कार्ड योजना क्या है ?
राजस्थान सरकार ने अपने राज्य के पशुपालकों तथा किसानों के लिए गोपाल क्रेडिट कार्ड योजना की शुरुआत की है। इस योजना के तहत सभी किसानों को किसान क्रेडिट कार्ड की तर्ज पर एक पशु क्रेडिट कार्ड ( Rajasthan Sahkari Gopal Credit Card) दिया जाएगा। इस क्रेडिट कार्ड के माध्यम से किसान तथा पशुपालक 100000/- रूपए तक की धनराशि लोन के रूप में ले सकेंगे। Gopal Credit Card के तहत मिलने वाली इस धनराशि की सबसे अच्छी बात ही होगी कि इसमें 1 साल की अवधि तक कोई ब्याज नहीं देना पड़ेगा।
गोपाल क्रेडिट कार्ड योजना राजस्थान सरकार की एक योजना है जिसका उद्देश्य राज्य के 5 लाख आर्थिक रूप से कमज़ोर गरीब गोपलको / पशुपालकों को उनकी डेयरी व्यवसायों के लिए पशुओं के लिए 1 लाख रुपये तक का शॉर्ट टर्म लोन उपलब्ध कराना है | क्योकि ग्रामीण अंचल में रहने वाला परिवार डेयरी उतपादन पर भी निर्भर है | इसलिए गोवंश संरक्षण के साथ ही इस कार्य से जुड़े परिवारों को सहायता देने के लिए भजनलाल सरकार ने यह कदम उठाया है | इससे लाभार्थी पशुओं की खरीद, चारा खरीद, या डेयरी उपकरण की खरीद सकते है |
Benefits and Features of Gopal Credit Card Scheme
- आर्थिक सहायता : किसानो व पशुपालकों को आर्थिक सहायता व आर्थिक रूप से मजबूत बनाने के लिए किसानो / पशुपालकों को 1 लाख रुपये प्रदान किया जाएगा | इससे किसान व पशुपालक उपयोग में आने वाले उपकरण आसानी से खरीद सकते है |
- ब्याज मुक्त ऋण :गोपाल क्रेडिट कार्ड योजना के तहत जो पैसा मिलेगा उस पर ब्याज नहीं लिया जायेगा | जिससे पशुपालकों को ब्याज का बोझ नहीं उठाना होगा |
- संपार्श्विक फ्री :अगर आप गोपाल क्रेडिट कार्ड योजना का लाभ लेना चाहते है तो आपको कोई चीज गिरवी रखने की आवश्यकता नहीं होगी |
- दूध उत्पादन में वृद्धि :इस योजना से मिलने वाले ऋण से पशुपालक पशुओ की खरीदी कर पशुपालन को बढ़ा सकते है, जिससे दूध उत्पादन में वृद्धि होगी और स्वत: ही आय में वृद्धि होगी |
- आर्थिक सशक्तीकरण : योजना पशुपालकों की आय में वृद्धि कर उनके आर्थिक सशक्तीकरण को बढ़ावा देगी |
- उपयोगी उपकरण खरीदने में मदद :गोपाल क्रेडिट कार्ड योजना से मिलने वाले ऋण से किसान खेती में काम आने वाले उपकरण, पशु, पशुओं के लिए चारा व डेयरी उपकरण खरीदने के उपयोग में ले सकते है |
Rajasthan Gopal Credit Card Yojana Eligibility / पात्रता
Gopal Credit Card योजना के लिए सरकार के द्वारा कुछ पात्रता व शर्ते रखी है जो निम्नानुसार है :
- ⇒ आवेदक राजस्थान का मूल निवासी होना चाहिए |
- ⇒ ये योजना केवल ग्रामीण क्षेत्र के गोपालको के लिए है |
- ⇒ किसान के पास खुद का पशु / स्वामित्व होना चाहिए |
- ⇒ आवेदक दुग्ध डेयरी सहकारी समिति का सदस्य होना अनिवार्य होगा |
- ⇒ आवेदक के पास सहकारी समिति का बैंक खाता अनिवार्य होगा |
- ⇒ आवेदक द्वारा पूर्व में दो से अधिक कोई लोन न ले रखा हो |
Gopal Credit Card Yojana Documents List (जरुरी दस्तावेज)
- SSO ID
- आधार कार्ड
- जन आधार कार्ड
- पैन कार्ड
- जन आधार कार्ड से लिंक मोबाइल नंबर
- समिति का नाम और सदस्यता संख्या
- कृषि भूमि तथा फसल का विवरण
- दो गारंटर तथा उनका विवरण (नाम, आधार कार्ड , जन आधार कार्ड मोबाईल न. पता, फोटो और हस्ताक्षर)
- आधार से लिंक बैंक खाते की पासबुक
- सहकारी बैंक पास
Rajasthan Gopal Credit Card Apply Online Form
अगर आप ऊपर बताई गई सभी पात्रता रखते है और इस योजना का लाभ लेने के इच्छुक है लेकिन “गोपाल क्रेडिट कार्ड योजना का लाभ लेने के लिए कैसे व कहाँ से आवेदन करे” के बारे में जानना चाहते है तो निचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो कर के इस योजना के लिए आवेदन कर सकते है |
- सबसे पहले SSO Id और पासवर्ड के माध्यम से लॉग इन करना होगा |
- लॉग इन करने के बाद आपको Apps डैशबोर्ड दिखाई देगा |
- उन एप्प में से आपको RAJSAHKAR वाली एप्प को खोजकर उस पर क्लिक करना है |
- अब इस एप्प वाले आइकॉन पर क्लिक करने के बाद आपको इसकी वेबसाइट पर रिडिरेक्ट कर दिया जायेगा |
- इसके बाद आपके सामने RAJSAHKAR वाली वेबसाइट का होम पेज खुल जायेगा |
- जहा आपको “गोपाल क्रेडिट कार्ड नया रजिस्ट्रेशन” के नाम से एक लिंक दिखाई देगा |
- अब आपको इमेज में दिखाए गए अनुसार “गोपाल क्रेडिट कार्ड–जीसीसी हेतु आवेदन करे” वाले बटन पर क्लिक करना है |
- इसके बाद आपके सामने आवेदन पत्र खुल जायेगा |
-
यहाँ आपको “नया गोपाल क्रेडिट कार्ड या प्रोफाइलिंग जोड़े” पर आपको क्लिक करना है |
- इसके बाद आपके सामने सभी शर्ते और पात्रता दिखाई देगी उन्हें Accept करके आगे बढे वाले लिंक पर क्लिक करना है |
- अब आपको अपना जन आधार नंबर दर्ज करना है और विवरण प्राप्त करे वाले बटन पर क्लिक करना है |
- इसके बाद जन आधार से जुड़े सभी सदस्य आपको दिखाई देने लगेगे |
- आपको अपने नाम का चयन करना है |
- फिर जनाधार से लिंक मोबाइल नंबर पर एक ओटिपी भेजा जायेगा | उसे सत्यापित करना है |
- फिर आपको आवेदन पत्र को पूरा और सही से भरना है |
- यहाँ मांगी गई सभी जानकारी सही से भरनी है और फिर सभी आवश्यक दस्तावेजो को अपलोड करना है |
- और जब फॉर्म सही से भर जाये तो सबमिट के बटन पर क्लिक कर देना है |
- इसके बाद आपका फॉर्म भर जायेगा | फिर आपके फॉर्म की जांच की जाएगी |
Imprrtant Links
Gopal Credit Card Yojana Official Website | CLICK HERE |
Gopal Credit Card Yojana Online Apply | CLICK HERE |
Gopal Credit Card Yojana Portal Login | CLICK HERE |
यहाँ आपको सभी जानकारी सही से दे दी गई है फिर भी यदि आपका कोई सुझाव हो या फिर आप इस योजना के बारे में कुछ जानना चाहते है तो निचे कमेंट के माध्यम से पूछ सकते है |